[t4b-ticker]

गंगाशहर पुलिस ने धारदार हथियार सहित चार युवकों को पकड़ा

खुलासा न्यूज, बीकानेर। गंगाशहर पुलिस ने धारदार हथियार के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह कार्रवाई 10 मार्च को भीनासर नाका पर की। जहां आरोपियों द्वारा अपने कब्जे में बिना लाईसेंस व परमिशन के धारदार हथियार दो लोहे के गंडास (कापा) व दो तलवार रखना पाया गया। ऐसे में एम डी व्यास कॉलोनी निवासी गौतम छगणी पुत्र भरत कुमार ब्राह्मण, धीरज विहार निवासी पवन कुमार पुत्र बंशीलाल स्वामी, एमडी कॉलोनी भूतनाथ मंदिर के पीछे निवासी प्रियांशु पुत्र रमेश कुमार, जंभेश्वर नगर निवासी नरेन्द्र डेलू पुत्र अमराराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया। जिनके खिलाफ पुलिस ने आम्र्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया।

Join Whatsapp