
कोरोना योद्धा पहुंचा घर, हुआ स्वागत



बीकानेर। कोरोना के संकटकाल में पी बी एम चिकित्सालय से कोरोना योद्धा नर्सिगकर्मी सरदार खान अपनी ड्यूटी पूरी कर मंगलवार को अपने घर लौटे तो मौहल्लेवासियों व परिवार जनों ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर साजिद पडिहार , सुहेल अहमद ,मजहर चौहान उमर सिसोदिया,उमर दराज ,इमरान खान, सगीर सिसोदिया ,सिकंदर सिसोदिया शबाब अली,शाहरुख खान ,शाहबान, इसरार.आदि लोगों ने जोरदार स्वागत किया।




