Gold Silver

बीकानेर आए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के दो टूक, बोले- जो मैदान में नहीं, वो संगठन भी नहीं

खुलासा न्यूज बीकानेर। कांग्रेस में अब निष्क्रिय नेताओं और कार्यकर्ताओं को जगह नहीं मिलेगी। सोमवार को बीकानेर आए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव चिरंजीव राव ने कहा कि कोई भी कितना भी बड़ा नेता हो, अगर निष्क्रिय रहेगा तो पार्टी में नहीं रहेगा। बीकानेर में शहर व देहात कांग्रेस के साथ अग्रिम संगठनों के साथ हुई बैठक में राव ने इस बात को दोहराया। दरअसल,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव और राजस्थान प्रभारी चिरंजीव राव ने बीकानेर शहर कांग्रेस कार्यालय में बैठक ली। राव ने बैठक में कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने तय किया है कि कांग्रेस अब ‘जय बापू जय संविधान’ के रास्ते पर चलेगी और पार्टी ने उनका ही मनोनयन पदाधिकारी के रूप में होगा, जो सड़कों पर संघर्ष करेगा। जो नाम के पदाधिकारी है, वे नहीं आते। अब संगठन में उनका कोई मोल नहीं होगा। अब जो कार्य करेगा वो ही कांग्रेस में रहेगा। जिला कांग्रेस को सड़कों पर संघर्ष करने की बाते बताते हुए कहा कि भाजपा के फर्जी हिंदुत्व की पोल खोलने की जरूरत है।
इस दौरान पूर्व मंत्री और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. बी.डी. कल्ला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से ही संघर्ष के रास्ते को चुना और आज भी वही समय है, जब हम सबको संघर्ष कर पार्टी को खड़ा करना होगा। शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस के सच्चे और समर्पित कार्यकर्ताओं का है। जो जिला कांग्रेस के साथ कांग्रेस पार्टी का कार्य करेगा, वो ही संगठन में राज करेगा। मंच पर पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल, पूर्व मंत्री महेंद्र गहलोत, प्रदेश महासचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ, प्रदेश महासचिव गजेंद्र सिंह सांखला, पूर्व मंत्री मदनगोपाल मेघवाल, प्रदेश महासचिव डॉ. राजेंद्र मुंड, प्रदेश सचिव रामनिवास कूकना, यूथ कांग्रेस प्रभारी अविनाश महला, पश्चिम प्रभारी सद्दाम हुसैन भी उपस्थित रहे।

Join Whatsapp 26