
नशा तस्कर दंपती के बैंक खाते फ्रीज,अफीम सप्लायर समेत दो गिरफ्तार, मुकलावा थाना पुलिस की कार्रवाई






नशा तस्कर दंपती के बैंक खाते फ्रीज,अफीम सप्लायर समेत दो गिरफ्तार, मुकलावा थाना पुलिस की कार्रवाई
श्रीगंगानगर श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में पुलिस ने नशा तस्करी के मामले में कार्रवाई की है। मुकलावा पुलिस ने नशा सौदागर दंपती के बैंक खातों को फ्रीज करवा दिया है। इससे पहले पुलिस ने आरोपी दंपती के बैंक खातों में नशे की बिक्री से जुड़े लेनदेन की जांच की।
मुकलावा थानाधिकारी सम्पत धायल के नेतृत्व में पुलिस ने इस मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहला आरोपी राजकुमार उर्फ राजू है, जो बालाराजपुरा 46 आरबी बी का रहने वाला है। उस पर आशीष राठी और सिमरन राठी को अफीम की सप्लाई करने का आरोप है।
दूसरा आरोपी टिवंकल उर्फ विरेन्द्र बिश्नोई है, जो रायसिंहनगर का निवासी है। वह आरोपी दंपती से स्मैक खरीदता था। इससे पहले पुलिस ने आशीष राठी और उसकी पत्नी सिमरन राठी की पूछताछ के बाद हनुमानगढ़ के एक सप्लायर को गिरफ्तार किया था।
मुकलावा पुलिस नशा तस्करों के पूरे नेटवर्क को खत्म करने के लिए गहन जांच कर रही है। अधिकारी इस अवैध धंधे में शामिल अन्य लोगों की तलाश में हैं। दोनों नए गिरफ्तार आरोपियों से कड़ी पूछताछ जारी है।

