
मंगलकारी रहा आज का दिन,नहीं है कोरोना का साया



बीकानेर। बीकानेर में कोरोना का साया कम होता जा रहा है। मंगलवार को दोपहर आई रिपोर्ट ने राहत दी है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि दोपहर को आई 62 जनों की रिपोर्टं नेगेटिव रही है। इस रिपोर्ट ने जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे को राहत प्रदान की है।




