
पुष्पों के रंगों में रंगा अपना घर आश्रम






खुलासा न्यूज बीकानेर। रानी बाजार बीकानेर स्थित अपना घर आश्रम में शनिवार को असहाय प्रभु लोगों के साथ पुष्प फाग उत्सव का आयोजन रखा गया पुष्प फाग उत्सव में बीकानेर शहर के वरिष्ठ लोगों ने पुष्प होली में भाग लिया एवं होली के धार्मिक फाल्गुनी भजनों के साथ नृत्य भी किया जिसमें बड़ी संख्या में प्रभु आवासियों के साथ बीकानेर शहर के लोगों ने भाग लिया इस अवसर पर अपना घर आश्रम के संस्थापक जुगल राठी ने पुष्प फाग उत्सव में पधारे अथितियों का उपरना पहनाकर स्वागत सत्कार किया द्य वही भतमाल एंड पार्टी व खंजर चंग पार्टीए नारायण बिहानी पार्टी द्वारा होली के धार्मिक फाल्गुनी भजनों की प्रस्तुति देकर आश्रम परिसर के माहौल को होलीमय कर दिया द्य आश्रम के अध्यक्ष अनन्तवीर जैन एवम् सचिव अशोक मूंधडा ने बताया की फाग पुष्प होली का आयोजन प्रभु आवासियों के साथ हर वर्ष मनाया जाता है और इस वर्ष भी पुष्प फाग उत्सव बड़े धूमधाम से मनाई गई।
रामावतार कुमावत अतिरिक्त जिला कलक्टर ;ग्रामीणद्ध ने आश्रम की व्यवस्थाएं देखी आश्रम संस्थापक जुगल राठी ने उपरना पहनाकर स्वागत किया वही कैलास सिंह सान्दू पुलिस उपाधीक्षक ‘ग्रामीणÓ ने प्रभुजी पर पुष्प वर्षा करते हुवे अपनी धर्मपत्नी संग पुष्प होली का आनन्द लिया भतमाल पेडिवाल ने उपरना पहनाकर स्वागत किया एसुमन छाजेड शहर भाण्जण्पा जिला अध्यक्ष ने प्रभुजी की कुशलक्षेप जानी व ममता राठी ने उपरना पहनाकर स्वागत किया।
आश्रम के संस्थापक जुगल राठी ने पुष्प फाग उत्सव में पधारे अतिथि व गणमान्य लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस खास अवसर पर नरेश मितल, विनोद बाफना अध्यक्ष जैन महासभा, द्वारका प्रसाद पचीसिया, प्रकाश राठी, बसन्त नोलखा, वाई के शर्मा, सुरेन्द्र खजांची, सुखदेव चायल, श्रीराम सिंघी, शशि मोहता, ओम करनानी, किशन लोहिया, विजय बाफना, धनल जैन, गोपीकिशन पेडिवाल, राधेश्याम राठी, मनोज बजाज, आदर्श शर्मा, ममता राठी, राधिका लोहिया, प्रेमलता चांडक, पूजा राठी, धनलक्ष्मी जैन, सुनीता गौड़ व गणमान्य लोग आदि उपस्थित रहें।


