
श्याम बाबा का भव्य फाग महोत्सव रविवार को






खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्री श्याम बाबा का 10वां भव्य फाग महोत्सव हनुमान हत्था चौक, बीकानेर में रविवार को आयोजन किया जा रहा है। आयोजनकर्त्ता बाबूलाल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से हनुमान हत्था चौक में होगा भीलवाड़ा के सुधीर पारीक, बीकानेर के मयंक शर्मा व राज पुरोहित अपने भजनों से बाबा को रिझाएगे। साथ ही विशेष कलाकारों द्वारा मनमोहक व आकर्षक झांकीयां प्रस्तुत की जाएगी और फूलों की होली खेली जाएगी।


