Gold Silver

विवाह पर हंगामा, मौके पर पहुंचे एक पुलिस कांस्टेबल का हाथ काटा, दूसरे के सिर पर ईंट से वार, ट्रॉमा में भर्ती

खुलासा न्यूज बीकानेर। बड़े भाई को छोड़कर छोटे भाई का विवाह तय करना एक परिवार के लिए मुसीबत बन गया। बड़े भाई ने इतना हंगामा कर दिया कि पुलिस मौके पर पहुंच गई। इतना ही नहीं गुस्से में बड़े भाई ने पुलिस के एक जवान का हाथ काट दिया तो दूसरे के सिर पर ईंट दे मारी। दोनों पुलिसकर्मी इस समय पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती है। मामला जिले के पांचू थाना क्षेत्र के गांव भादला का है। भादला में रहने वाला प्रेम सिंह इस बात से नाराज था कि उसके छोटे भाई का विवाह तय कर दिया गया लेकिन उसका विवाह नहीं किया गया। इस कारण वो कुछ दिन से नाराज था। शनिवार को सुबह करीब दस बजे वो अपने कमरे में बंद हो गया। घर वालों को धमकी दी कि आग लगाकर खुद को खत्म कर लेगा। पेट्रोल की एक बोतल भी उसके पास थी। परिजनों ने बहुत समझाने का प्रयास किया लेकिन वो नहीं माना। इस पर किसी ने पांचू पुलिस को सूचना कर दी। कुछ देर तो पुलिस ने भी समझाने का प्रयास किया लेकिन माने नहीं। इस पर पुलिस ने कमरे का गेट तोड़कर अंदर प्रवेश किया। जैसे ही पुलिस हेड कांस्टेबल हेतराम और कांस्टेबल गंगाराम अंदर पहुंचे, वैसे ही प्रेम सिंह ने नंगी तलवार से हमला कर दिया। पहला वार हेतराम के हाथ पर किया, जिससे उसके हाथ पर तलवार से गंभीर चोट आई। हाथ का काफी हिस्सा कट गया। बाद में एक ईंट से गंगाराम पर हमला कर दिया। इसके बाद प्रेम सिंह को काबू करके पकड़ लिया गया। अब उसके खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया गया है। मामले की जांच एसएचओ रामकेश मीणा कर रहे हैं।

Join Whatsapp 26