Gold Silver

वर्षों से गली में जमा है घरों का गंदा पानी, ग्रामीण परेशान,निकासी के आभाव में जमा हो रहा है गन्दा पानी

वर्षों से गली में जमा है घरों का गंदा पानी, ग्रामीण परेशान,निकासी के आभाव में जमा हो रहा है गन्दा पानी
महेश देरासरी
महाजन ।
कस्बे के वार्ड संख्या 7 में निकासी नहीं होने से घरों का पानी मुख्य रास्ते पर जमा हो रहा है। जिससे वहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लंबे समय से जमा बंदा पानी बदबू भी दे रहा है। मोहल्लें में पानी निकासी के अभाव में पानी सडक़ पर ही जमा हो रहा है। पिछले पाँच वर्षों से गली में जमा गंदगी की समस्या के बारे में कई बार पंचायत को अवगत कराया, लेकिन अभी तक समस्या का निराकरण नहीं हुआ है।जिसके कारण ग्रामीणों में रोष है।
मोहल्ले के रवि अरोड़ा ने बताया कि कस्बे के दो वार्ड की व तीन मोहल्ले को जोडऩे वाली गली में पिछले पांच सालों से गंदा पानी जमा हुआ है। इस गली के सुधार को लेकर बार-बार शिकायत भी की ,लेकिन फिर भी इस गली के सुधार के लिए आज तक कोई कदम नही उठाए गए। दिन-प्रतिदिन गली के हालात बदत्तर होते जा रहे हैं। ग्रामीणों को गंदगी से होकर निकलना पड़ रहा है। गली की समस्या लेकर ग्रामीणों ने सरपंच से भी इस सुधार के लिए कई बार गुहार लगाई, लेकिन न तो गांव का सरपंच और न ही प्रशासन को इस गली से कोई खास लगाव दिख रहा है, जिससे ग्रामीणों को बदत्तर हालात में जीवन यापन करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। इस गली में न तो पानी की निकासी का कोई रास्ता है। मकानों का गंदा पानी इसी गली से होकर गुजर रहा है। इस गली के पानी की निकासी के लिए इस गली के साथ में एक नाले की जरूरत है। इस समस्या को लेकर आखिर कब और किसके पास जाए, यह समस्या पिछले पांच सालों से बनी हुई है। इस समस्या का कोई हल सिरे नहीं चढ सका। स्वच्छता अभियान के तहत बजट आने के बाद भी गलियां की हालत बेहद खराब है।
गत सरपँच चुनाव में दिखा असर-
गत ग्राम पंचायत चुनाव में खड़े वाले उम्मीदवार वोटो के लिए गंदी लगी में पहुंचे । तो मोहल्लेवासियों ने गन्दी गली की समस्या से उम्मीदवारों को अवगत करवाया। एक उम्मीदवार ने मौके पर ही खड्डा खुदवाकर समस्या से निजात दिलवाने के प्रयास किया। लेकिन कुछ समय बाद खड्डा भरने से समस्या पहले जैसे ही हो गई।

Join Whatsapp 26