Gold Silver

जरा इस तरफ भी ध्यान दीजिए कलक्टर मैडम, आमजन हो रहे परेशान

जरा इस तरफ भी ध्यान दीजिए कलक्टर मैडम, आमजन हो रहे परेशान

बीकानेर। कुछ दिन पहले बीकानेर जिला प्रशासन ने जैसलमेर रोड का निरीक्षण कर वहां पर व्यवस्थाओं को सुचारु करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। जिला प्रशासन के इस निरीक्षण का असर दूसरे दिन से ही देखने को भी मिला। निरीक्षण के बाद जहां अतिक्रमण को हटाने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी गई है। कई अवैध दुकानें और सामान हटा दिए गए। वहीं अवैध पक्के निर्माण कार्य पर लाल निशान भी लगा दिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि रविवार तक अतिक्रमण साफ कर दिया जाएगा।

जिला प्रशासन के इस कदम से आमजन को काफी राहत मिलेगी। लेकिन जिला कलक्टर मैडम को एक बार गंगानगर रोड की विजिट भी करनी चाहिए। यहां पर लंबे समय से सड़क निर्माण का काम चल रहा है। इस वजह से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसकी वजह यह है कि पहले टूटे नाले की वजह से जनता परेशान थी। इसके बाद सड़क निर्माण का काम भी काफी लंबा चल रहा है। जिसकी वजह से आमजन का निकलना भी मुश्किल है। सड़क निर्माण का कार्य तो हो गया। लेकिन इसके ऊपर मिट्टी की पाल बनाकर उसे छोड़ दिया गया।

इस वजह से यहां पर दिनभर लंबा जाम लगता है, जबकि हाईवे होने की वजह से बड़ी संख्या में वाहन यहां से निकलते हैं। ऐसे में जिला प्रशासन को इस जगह का भी निरीक्षण करना चाहिए। जिससे आमजन को राहत मिल सके।

Join Whatsapp 26