
उधार लिये लाखों रुपए वापस लौटने से किया इनकार, केस दर्ज







खुलासा न्यूज, बीकानेर। धोखाधड़ी करने का मामला गंगाशहर पुलिस थाने दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला चौपड़ा बाड़ी पुरानी लाईन गंगाशहर निवासी राकेश प्रजापत ने तोलियासर भैरुजी मंदिर पुरानी लाईन गंगाशहर निवासी राकेश कुमार उपाध्याय के खिलाफ दर्ज करवाया है। परिवादी ने दी रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि उससे राजेश कुमार उपाध्याय ने चार लाख 50 हजार रुपए उधार लिये व वापस नहीं दिये। जब उसने अपने पैसे मांगे तो आरोपी टालमटोल करने लगा और आनाकानी करते हुए रुपए देने से साफ इनकार कर दिया। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


