Gold Silver

बीकानेर: युवक को दी धमकी अगर की भागने की कोशिश तो गोली से उड़ा देंगे

बीकानेर: युवक को दी धमकी अगर की भागने की कोशिश तो गोली से उड़ा देंगे
बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना इलाके में एक युवक को साथ आधे दर्जन से ज्यादा लोगों ने मिलकर पीटा तथा पिस्टल दिखा जेब से रुपये निकाल लिये। गंगाशहर थाने से मिली जानकारी के अनुसार सिने मैजिक के पीछे रहने वाले सुभाष पुत्र जगदीश प्रसाद ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि महेन्द्र पुत्र, रामदयाल, रामकरण, किशनलाल, हेतराम, बृजलाल, सुखराम, लक्ष्मणराम, मांगीलाल सहित 4-5 अन्य युवकों ने मिलकर मेरे साथ मारपीट की तथा बार बार पिस्टल दिखाकर जान से मार देंगे तथा मेरी जेल से 2000 रुपये भी निकाल लिये तथा मेरी मोटरसाइकिल को भी तोड़ डाली। मारपीट से मेरे हाथ पैरों व शरीर के अन्य जगहों पर गंभीर चोटे आई है। पुलिस ने सुभाष की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच परमेश्वर सुथार उनि को दी गई है।

Join Whatsapp 26