
गंगानगर चौराहे पर सड़क हादसा, बाइक सवार की मौत







खुलासा न्यूज, बीकानेर। गंगानगर चौराहे पर सड़क हादसा हुआ है। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। ट्रॉमा सेंटर से मिली जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर चौराहा पर सड़क हादसा हुआ है। जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के पास मोबाइल मिला है, लेकिन वह बंद है। ऐसे में शिनाख्त करने में दिक्कत आ रही है। बताया जा रहा है कि हादसे में क्षतिग्रस्त बाइक घटनास्थल पर खड़ी है।


