Gold Silver

हरियाणा व अलवर के संदिग्ध नौ लोगों को पुलिस ने पकड़ा, पुलिस को टेलीफोन के जरिए मिली थी सूचना

खुलासा न्यूज बीकानेर। जसरासर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धारा 170 बीएनएसएस में नौ गैरसायल गिरफ्तार किये है । दरअसल पांच मार्च को थानाधिकारी संदीप कुमार जरिये टेलीफोन ईत्तला मिली कि मेवात क्षेत्र (हरियाणा,अलवर) के मेव जाति के लोग पिछले दो दिनों से गांव काकडा व आसपास के क्षेत्र में घूम रहे है जो कल रात्रि में भी आये थे तथा आज और आए है। जो गुरू जम्भेश्वर भगवान मुकाम मेला से उंट लाकर गाडियों में भरकर अवैध रूप से ले जाने की फिराक में है। ईत्तला पर संदीप कुमार मय जाब्ता के गांव काकडा पहुंचा। जहां पर ग्रामवासी मिले, जिन्होंने बताया कि 7-8 लोग हरियाणा व अलवर मेव जाति के थे। हमने पुलिस को फोन किया तो वे लोग भाग गए जिनमें से एक का नाम नजरू है।
पुलिस मुख्यालय द्वारा अपराधियों की धरपकड व संदिग्ध के विरूद्ध चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, बीकानेर, कावेन्द्र सिंह सागर आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर, कैलाश सिंह सांदू आर.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बीकानेर के निर्देशानुसार एवं हिमांशु शर्मा आरपीएस वृताधिकारी वृत नोखा के निकट सुपरविजन में गा्रमवासियों के जीवों/पशुओं की तस्करी को लेकर आक्रोश को देखते हुए संदीप कुमार उपनिरीक्षक थानाधिकारी द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई कर मौका से भागे संदिग्धों की तलाष गांव काकडा, मुकाम, धुपालिया, सेवडी, पीपासर, गोगोलाव, नागौर में तलाश की गई। गांव काकडा से रात्रि में मौका से भागे संदिग्धों इरफान पुत्र श्रीकली उम्र निवासी हरियाणा, नजरुदीन पुत्र सबु खा निवासी तिजारा जिला अलवर, जामु पुत्र सलू निवासी अलवर, मुबारिक पुत्र मुबीन निवासी अलवर, नदिम पुत्र अकरम निवासी हरियाणा, सनवेयर पुत्र फजरुदिन निवासी हरियाणा, अजरुदीन पुत्र शाहिद निवासी अलवर, खालीद पुत्र उमरदीन निवासी हरियाणा व रोबिन उर्फ काला उर्फ सालीम पुत्र फजरूदीन निवासी हरियाणा को थानाधिकारी व गठित पुलिस टीम द्वारा रोही काकडा से धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किए गए। जिनको कार्यपालक मजिस्ट्रेट जसरासर के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Join Whatsapp 26