Gold Silver

हाइवे के बाद अब शहर के अंदरूनी क्षेत्र में पैदल निकली कलेक्टर, पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी हैं साथ

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिला कलेक्टर इन दिनों एक्शन में है। खासकर अतिक्रमण के खिलाफ कलेक्टर सकारात्मक नजर आ रही है। जिसमें चाहे हाइवे हो या फिर शहर का अंदरूनी हिस्सा। गुरुवार को कलेक्टर नम्रता वृष्णि प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ बस में सवार होकर जैसलमेर व पूगल रोड का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर ने अवैध कट, अतिक्रमण व डिवाईडर को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्टर पूरे लवाज्मे के साथ शहर के अंदरूनी क्षेत्र में पैदल मार्च किया है, जिसमें केईएम रोड, कोटगेट रोड आदि क्षेत्रों में कलेक्टर अधिकारियों के साथ पैदल घूमकर जायजा लिया और जहां अतिक्रमण नजर आया उसे हटाने के निर्देश भी दिए।

Join Whatsapp 26