
ब्रेकिंग: राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 5 मौत, 174 नए पॉजिटिव केस, जानिए जिलेवार अपडेट





खुलासा न्यूज़, बीकानेर/जयपुर। राजस्थान में कोरोना का खतरा बरकरार है। पिछले 24 घंटों में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई व 174 नए पॉजिटिव केस मिले है। सर्वाधिक केस उदयपुर में 49 मिले है व अजमेर में 12, अलवर में 11, बाड़मेर में तीन, भरपतुर में तीन, चितौडग़ढ़ में पांच, चूरू में एक, दौसा में दो, डूंगरपुर में एक, जयपुर में 28, जैसलमेर में दो, जालौर में 6, जोधपुर में 13, करौली में दो, कोटा व नागौर में 9-9, पाली में पांच, राजसमंद में चार, सिरोही में सात, टोंक में दो पॉजिटिव मरीज चिन्हित हुए है। राजस्थान में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 3988 जा पहुंचा है वहीं मौत का ग्राफ बढ़कर 113 हो गया है। बता दें कि आज बीकानेर में कोरोन पॉजिटिव महिला की मौत हो गई। जिले में यह तीसरी मौत है जिसमें एक नागौर से आई गर्भवती महिला शामिल है।

