Gold Silver

डोडा पोस्त के भगोड़े तस्कर को दबोचा,डेढ़ क्विंटल डोडा-पोस्त छोडक़र हुआ था आरोपी

डोडा पोस्त के भगोड़े तस्कर को दबोचा,डेढ़ क्विंटल डोडा-पोस्त छोडक़र हुआ था आरोपी
महेश देरासरी
महाजन।
स्थानीय पुलिस ने डोडा पोस्त छोडक़र फरार हुए भगोड़े तस्कर को दबोचकर बड़ी सफलता हासिल की है।
गौरतलब है कि 26 फरवरी की रात को भारतमाला सडक़ पर कालू पुलिस की नाकाबंदी तोडक़र भागी एक कार को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शेखसर में पकड़ लिया था।अंधेरे का फायदा उठाकर कार से दो तस्कर भाग गए थे। जिनमें से एक तस्कर पंजाब के मोगा जिले के ग्राम रंडेवाला निवासी गुरजंट सिंह पुत्र भोलासिंह को ग्रामीणों की मदद से दबोचा गया था। जबकि दूसरा तस्कर भागने में कामयाब रहा था। कार से डेढ़ क्विंटल डोडा पोस्त बरामद किया गया था। इस मुकदमें की जांच महाजन पुलिस को सौंपी गई थी। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में पुलिस को डोडा पोस्त के आरोपी गुरजंट सिंह ने पूछताछ में कार से भागने वाले दूसरे तस्कर अपने साथी दलजीत सिंह उर्फ दलजिंद्र सिंह उर्फ बब्बू के बारे में भी पुलिस को अहम जानकारी दी।
अधिकारियों के निर्देशन दिया कार्यवाही को अंजाम-
भागे हुए दूसरे तस्कर के बारे में जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी कश्यप सिंह ने जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्रसिंह सागर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सांदू के निर्देशन व लूणकरणसर सीओ नरेंद्र पूनिया के नेतृत्व में टीम ने पंजाब के मोगा जिले में दबिश देकर आरोपी दलजीत सिंह उर्फ दलजिंद्र सिंह उर्फ बब्बू को दबोच लिया। आरोपी को महाजन थाने लाकर पूछताछ शुरू की गई।
15 हजार का इनामी है तस्कर दलजीत सिंह-
थाना प्रभारी कश्यप सिंह ने बताया कि आरोपी तस्कर 2021 में सूरतगढ़ थाना क्षेत्र में 85 किलो डोडा पोस्त से भरी कार छोडक़र भाग गया था। जो अभी तक फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी के काफी प्रयास पुलिस ने किए थे। लेकिन सफलता हासिल नहीं हुई। श्रीगंगानगर जिला पुलिस अधीक्षक ने आरोपी पर 15 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा है।
इस पुलिस टीम ने दबोचा तस्कर को-
भगोड़े डोडा पोस्त तस्कर को पंजाब से पकडऩे के लिए महाजन थाना प्रभारी कश्यप सिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल कालूराम, भादरराम, दीपक, राजेश, सुनील, सुरजीत, नेतराम की टीम ने पंजाब में दबिश देकर भगोड़े तस्कर को दबोचा।

Join Whatsapp 26