
अज्ञात चोर ने बाबा भैरुजी के मंदिर में किया हाथ साफ






अज्ञात चोर ने बाबा भैरुजी के मंदिर में किया हाथ साफ
बीकानेर। भैरूजी मंदिर में चोरी में चोरी की वारदात को अज्ञात चोर ने अंजाम दिया है। नापासर कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित तोलियासर भैरूजी मंदिर की है। जहां पर अज्ञात चोर मंदिर से चांदी के छत्र चोरी कर ले गए।
मंदिर समिति के अनुसार मंदिर में छोटे मोटे करीब 35 से 40 चांदी के छत्र लगे हुए थे, जिनका वजन लगभग 2.50 किलो के आस पास था। बुधवार सुबह पुजारी लालचंद नाई मंदिर पहुंचे तो ताले टूटे हुए मिले और मंदिर में लगे चांदी के छत्र गायब मिल।
ग्रामीणों की भावनाओं को देखते हुए बीकानेर से डॉग स्क्वायर,एफ एस एल को मौके पर बुलाया गया। डॉग स्क्वायर ने आते ही टूटे हुए ताले को सूंघ कर शिव पाठशाला तक दौड़ लगाई। हालांकि मंदिर में जिस लोहे के पाइप पर छत्र लगे हुए थे, वह लोहे का पाइप शिव पाठशाला वाले रस्ते की गोलाई पर पड़ा हुआ मिला। हालांकि पुलिस पीएनबी बैंक सहित अन्य लगे हुए सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार का कहना है कि जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होगा।



