
बीकानेर: स्कूली बालक को ट्रक ने कुचला, मौत







बीकानेर: स्कूली बालक को ट्रक ने कुचला, मौत
बीकानेर। देशनोक थाना इलाके में सोमवार को एक स्कूली बालक को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बरसिंहसर के वार्ड पांच निवासी रामचन्द्र जाट का 11 वर्षीय बेटा रोजाना की तरह सोमवार सुबह स्कूल गया था। वह छठी कक्षा में अध्ययनरत था। वहां से दोपहर में आते समय स्कूली बच्चों को लाने वाली बस स्वरूपदेसर फांटा पर रुकी थी। यहां पर चार बच्चे बस से उतर कर अपने घर को रवाना हुए। इसी दरयान लक्ष्य बस से उतर कर पानी पीने चला गया। वह वापस बस की तरफ आ रहा था, तभी ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया। ट्रक बच्चे के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। बच्चे को वहां मौजूद लोग पीबीएम अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


