
जहरीले पदार्थ के संपर्क में आने से दो लोगो की दर्दनाक मौत






जहरीले पदार्थ के संपर्क में आने से दो लोगो की दर्दनाक मौत
खुलासा न्यूज़। बीकानेर जिले के जसरासर और देशनोक क्षेत्रों में खेत में कीटनाशक स्प्रे करने के दौरान जहरीले स्प्रे के असर से दो किसानों की मौत हो गई। पहली घटना 2 मार्च को जसरासर थाना क्षेत्र के कुचौर अगुणी गांव में हुई, जहां रामकुमार खेत में स्प्रे करते समय जहरीली गैस चढ़ने से मौके पर ही दम तोड़ बैठे, जिसकी मर्ग रिपोर्ट उनके भाई जगदीश ने दर्ज करवाई।
दूसरी घटना 25 फरवरी को देशनोक रोही क्षेत्र में हुई, जहां मदन सिंह कीटनाशक स्प्रे करते समय उसकी चपेट में आ गए और हालत बिगड़ने पर उन्हें पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के बेटे गोविंद सिंह ने देशनोक थाने में मर्ग दर्ज करवाई।
पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है,


