Gold Silver

पिकअप व मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत, घायलों को किया पीबीएम रैफर

पिकअप व मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत, घायलों को किया पीबीएम रैफर

बीकानेर। यहां लूणकरनसर-काकड़वाला सड़क मार्ग पर रविवार दोपहर को कंवरसेन लिट नहर की 290 आरडी की पुलिया के समीप एक पिकअप व मोटरसाइकिल में आमने-सामने हुई भिड़ंत में बाइक सवार दो जने गंभीर घायल हो गए तथा दोनों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में रैफर किया गया।

जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर करीब 3.30 बजे नहर की 290 आरडी की पुलिया के समीप एक पिकअप व मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार काकड़वाला निवासी राहुल पुत्र महावीर गायणा व टीबी तहसील के मिर्जावाली मेहर निवासी संगीता पत्नी सीताराम के चोट लगने से घायल हो गए। हादसे के बाद मुकेश पूनियां व सहीराम गोदारा ने 108 एबुलैंस मदद से घायलों को लूणकरनसर के उप जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बीकानेर ट्रोमा सेन्टर में भर्ती करवाया गया।

Join Whatsapp 26