खुलासा के मेगा ट्रेड फेयर मेले में बिना पानी से चलने वाला कूलर बना आकर्षण का केन्द्र, ग्राहकों को दी जा रही भारी छूट

खुलासा के मेगा ट्रेड फेयर मेले में बिना पानी से चलने वाला कूलर बना आकर्षण का केन्द्र, ग्राहकों को दी जा रही भारी छूट

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर शहर में पहली बार बिना पानी का कूलर आया है, जिससे गर्मी में होने वाली पानी की खपत बचेगी। इस कूलर के विशेषता यह है कि रूम के अंदर के-ह्यूमिडिटी, मॉइस्चराइजर, नमी कम करता है। यह कूलर मात्र 100 वाट पर चलता है और इसका हवा 25 फिट तक जाती है और 300 ऑस्क्वार फिट एरिया को ठंडी हवा पहुंचता है। इसके अंदर कूलिंग करने के लिए चार भागों में बांटा गया है, जिसके वजह से ये ठंडी हवा देता है। भाग न, 1 कम्प्रेशर ब्लोअर, भाग 2 ड्राई पोर्ट, भाग 3 मेम्बरन झिल्ली, भाग 4 सिलकॉन कोटेड से टोटल पार्ट बना है। यह कूलर रूम के नार्मल टैम्परेचर में से 8 से 10 डिग्री कम करता है। यह कूलर रूम के अंदर चलाने से रूम के ह्यूमिडिटी, मॉइस्चराइजर, नमी को कम कर देता हैं। इसके कूलर के अंदर परफ्यूम चेम्बर लगा है और हैवी ड्यूटी मोटर लगा है। इस कूलर के कंपनी प्राईस 8500 रुपए है, लेकिन बीकानेर शहर के सादुल क्लब के ग्राउंड में खुलासा न्यूज पोर्टल की ओर से आयोजित हो रहे ‘मेगा ट्रेड फेयर मेलेÓ में इस कूलर को मात्र 6500 रुपए में दिया जा रहा है, जिसकी वारंटी तीन साल तक है। कूलर का नाम रॉयल डिलक्स एयर कूलर रखा गया है। जिसको खरीदने के लिए ग्राहकों में काफी उत्साह नजर आ रहा है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |