[t4b-ticker]

वूमन पावर सोसायटी कर रही है जनसेवा

बीकानेर। वूमन पावर सोसायटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका अरोड़ा के निर्देशानुसार देशभर में सोसायटी कोरोना के विरुद्ध जनसेवा में जी जान से लगी हैं। जगह जगह खाने की व्यवस्था,मास्क और सैनिटाइजर का वितरण करवा रही हैं। सोसाइटी की मीडिया प्रभारी निशा पाण्डे ने बताया कि इसी तरह राजस्थान में भी सोसायटी प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना की प्रेरणा से राज्य में कार्यक्रम चल रहे है। इसी श्रृंखला में प्रदेश सचिव संगीता गौड़ के नेतृत्व में जरूरत मन्दों को मास्क ओर खाना वितरित किया गया। संगीता जयपुर और उदयपुर में अपने पिताजी गंगाधर चौमाल के शुभ आशीष से मास्क खाना वितरित कर रही है। इस कार्य मे हरीश व्यास,अनिता जैन,संजय जैन,रजत जैन और भागवत सिंह का सहयोग रहा ।

Join Whatsapp