Gold Silver

पीबीएम की महिला कर्मचारियों ने बधाई पर मांगे रुपये, गाड़ी तक आई पीछे, देखे वीडियों

पीबीएम की महिला कर्मचारियों ने बधाई पर मांगे रुपये, गाड़ी तक आई पीछे, देखे वीडियों
बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल प्रसतु वार्ड में कर्मचारियों द्वारा बधाई के नाम पर अवैध वसूली का खेल अब भी जारी है, जबकि अस्पताल प्रशासन बड़े-बड़े दावे करता है कि अब बधाई के नाम अवैध वसूली बंद हो चुकी है। इन दावों की हकीकत धरातल पर कुछ और ही है, जहां अवैध वसूली अब भी जारी है। बधाई मांगने का एक वीडिया सामने आया है, जिसमें महिला कर्मचारी ने हद पार करते हुए बधाई के नाम पर अवैध वसूली के लिए बाहर गेट तक पहुंच गई। यहां महिला कर्मचारी अपनी जिद पर अड़ गई और कहा कि उन्हें पैसे देने ही पड़ेंगे। आखिरकार प्रस्तुता के परिजनों ने पैसे दिए तब पीछा छूटा। पीबीएम अस्पताल में आवेश वसूली के पहले भी कई मामले सामने आए है। लेकिन अस्पताल प्रशासन द्वारा कोई शख्त करवाई अबतक नहीं की गई है। जिसका वीडियो शनिवार दोपहर 3 बजे वायरल होने के बाद स्थानीय नेताओं ने इसकी खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की

Join Whatsapp 26