[t4b-ticker]

एसएचओ ने बाजार में कॉस्मेटिक व कपड़ो की दुकाने करवाई बन्द 

खुलासा नापासर। कस्बे के मुख्य बाजार में सोमवार को पुलिस टीम के साथ पहुंचे थानाधिकारी संदीप कुमार विश्नोई ने कई दिनों से खुल रही कपड़ो,साड़ियों,रेडीमेड गारमेंट व मणिहारी की दुकाने व कटले महिलाओ की भीड़भाड़ के चलते बन्द करवाए,थानाधिकारी ने बताया कि कपड़ो व मणिहारी की दुकानों पर महिलाये सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करती नजर आई,कई जगह दुकानदार भी बिना मास्क के मिले जिनकी दुकाने बन्द करवाकर सख्त हिदायत दी गई है,मोडिफाइड लोक डाउन के बाद से छुट का फायदा उठा रहे दुकानदार कोरोना को तो मानो भूल ही गए है,आम दिनों की तरह बाजार खुलने लग गया,महिलाये,बालिकाये व बच्चे भी बाजार आना शुरू हो गए,बिना मास्क वाले ग्राहकों को भी दुकानदार सामान दे रहे है दुकानदारो के पास ना तो साबुन से हाथ धोने की व्यवस्था और ना ही सेनेटाइजर उपलब्ध,ग्राहकों की भीड़ सामाजिक दुरी के नियम के अवहेलना करती नजर आ रही है,बाजार में कोल्ड ड्रिंक,आइसक्रीम भी मिलने शुरू हो गए,दुपहिया व चौपहिया वाहन भी बड़ी संख्या में बाजार में आने शुरू हो गए है यह चिंतनीय है कि जिस कस्बे में देश के अलग अलग कोरोना के प्रति हाई-रिस्क शहरो से 500 के करीब नागरिक आ चुके है उस कस्बे के बाजार में इस तरह भीड़भाड़ रहना संक्रमण की संभावना बढ़ा रहा है।
Join Whatsapp