
बीकानेर से बड़ी खबर: ई मित्र संचालक व रेलवे कर्मचारी को जयपुर टीम ने पकड़ा






बीकानेर से बड़ी खबर: ई मित्र संचालक व रेलवे कर्मचारी को जयपुर टीम ने पकड़ा
बीकानेर। जिले के महाजन थाना इलाके में जयपुर से आई टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए कस्बे के एक ई मित्र संचालक को टीम ने उठाया है। मजे की बात है महाजन पुलिस को इसकी कोई भी जानकारी नहीं है। मामला अंतर्राष्ट्रीय डेटा कॉल का बताया जा रहा है। इस मामले में स्थानीय रेलवे स्टेशन से एक कर्मचारी को भी ले जाने की सूचना आ रही है। मामले को लेकर महाजन कस्बे में हडक़ंप मचा हुआ है।


