
जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों के लिए जारी किया आदेश, पालना नहीं करने पर होगी कार्यवाही






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर जिले के समस्त निजी विद्यालयों के द्वारा पुस्तकों एवं ड्रैस व अन्य सामान के विक्रय हेतु विभागीय दिशा निर्देशों की पालना के सम्बन्ध में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. राम गोपाल शर्मा ने समस्त संस्थान प्रधान जिसमें गैर सरकारी निजी शिक्षण संस्थान, समस्त केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबद्ध राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त, उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक एवं प्राथमिक विद्यालय बीकानेर को आदेश पत्र दिया है।
जिसमें बताया कि इस कार्यालय के अधीन संचालित समस्त गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के द्वारा पुस्तकों एवं ड्रेस व अन्य सामान के विक्रय हेतु विभागीय दिशा निर्देशों की पालना करने एवं पुस्तकों की सूची मय प्रकाशक व विक्रेताओं के नाम विद्यालय की वेब साईट व सूचना पटल पर नियमानुसार प्रदर्शित किया जाना सुनिश्चित करें।
वर्तमान सत्र की समाप्ति तथा नये सत्र के प्रारम्भ पर यदि किसी निजी शिक्षण संस्थान द्वारा एक ही पुस्तक विक्रेता से पुस्तक क्रय करने के लिये अभिभावकों को प्रतिबंधित करता है या नियमानुसार पुस्तक विक्रेता के नाम आदि शाला की वेबसाईट/सूचना पटल पर प्रकाशित नहीं किये जाते है तो इसे विभागीय नियमावली की अवहेलना समझा जायेगा एवं एसी स्थिति में उक्त संस्था के विरूद्व नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यावाही प्रस्तावित की जायेगी।
सम्बन्धित यूसीईईओ/पीईईओं द्वारा अपने क्षेत्र के विद्यालयों द्वारा निर्देशानुसार विभागीय दिशा निर्देशों की पालना करवाना सुनिश्चित करवाएंगे। विपरीत स्थिति की सूचना तथ्यात्मक रिपोर्ट सहित इस कार्यालय को अविलम्ब प्रस्तुत करेंगे।
जिले के निजी विद्यालयों के द्वारा दिशा निर्देशों की अक्षरश: पालना / पर्यवेक्षण हेतु शिंवशंकर प्रधानाचार्य, राउमावि हाडला भाटियान, बीकानेर को पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया और निर्देशित किया गया है कि निजी विद्यालयों द्वारा पुस्तकों ड्रैस एवं अन्य सामान के विक्रय में विभागीय नियमों की यदि किसी विद्यालय में अनियमितता पायी जाती है/ किसी अभिभावक से परिवेदना प्राप्त होती है तो इस सम्बन्ध में तुरन्त कार्यालय को सूचित करेंगे। अभिभावक अपनी परिवेदना पर्यवेक्षण अधिकारी के व्हाटसप नम्बर 9414425861 पर सुचित कर सकते हंै।
समस्त निजी विद्यालय पर्यवेक्षण अधिकारी को वांछित सुचना प्रदान करेगें एवं विभागीय दिशा निर्देशों की अक्षरश: पालना सुनिश्चित करेंगे।
दरअसल, इस मामले को लेकर समाजसेवी देवेंद्र सिंह मेड़तिया लंबे समय से संघर्ष कर रहे थे, विभाग को बार-बार अवगत करवा रहे थे कि स्कूल्स विभाग के नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं। इस आदेश के बाद अब लगता है कि मेड़तियों की मेहनत रंग लाई है।


