
युवा नेता डॉ. माचरा किसानों के साथ फिर उतरे सड़कों पर, जानें क्या है मांग






खुलासा न्यूज, बीकानेर। समर्थन मूल्य पर सरकार द्वारा मूंगफली खरीद की तारीख बढ़ाने की मांग को लेकर युवा नेता डॉ. विवेक माचरा के नेतृत्व में किसानों ने प्रदर्शन किया। डॉ. माचरा ने कहा कि खरीद केंद्रों के बाहर हजारों टोकन लेकर मूंगफली देने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में खड़े हैं, जिनकी बारी दो से तीन दिन बाद आ रही है, ऐेसे में सरकार ने जो तारीख तय कर रखी है उस तारीख तक क्षेत्र के किसान अपनी मूंगफली नहीं बेच पाएंगे। ऐसे में सरकार से मांग है कि मूंगफली खरीद की तारीख आगे बढ़ाई जाए, ताकि किसान अपनी मूंगफली को सरकारी खरीद पर बेच सके। साथ ही डॉ विवेक माचरा ने मूंगफली खऱीद में व्यापक भ्रष्टाचार होने के चलते किसानों के सामने आये संकट को दूर करने और पूरे भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की है।


