Gold Silver

युवक को लाठी-डंडो से पीटने वाले आरोपी राउंडअप, पुलिस कर रही पूछताछ

खुलासा न्यूज बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र के मोहल्ला चूनगरान में मंगलवार रात करीब 8.30 बजे एक युवक के साथ दबंगों ने बेहरमी से मारपीट की। जिसकी वीडियो सामने आया। जिसके बाद एक्टिव हुई पुलिस ने आरोपियों को राउंडअप कर लिया है। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। बता दें कि बजरंग मोदी को दबंगों ने लाठी-डंडों से जमकर पीटा और उसके हाथ-पैर तोड़ दिए। मारपीट का एक वीडियो भी शेयर हुआ। अब पुलिस आरोपियों को हिरासत में लिया है। मामला पैसों के लेनदेन का बताया जा रहा है।

नया शहर थानाधिकारी विक्रम तिवारी ने बताया कि थाना इलाके में उधार के रुपए नहीं देने पर एक युवक के साथ मारपीट की गई। कुछ युवकों ने मिलकर लाठी-सरियों से पिटाई की। जिससे युवक बजरंग मोदी के हाथ-पैर टूट गए। इस संबंध में पीडि़त बजरंग मोदी की ओर से नया शहर थाने में साजिद भुट्टा, माजिद अली भुट्टा सहित कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया है।

Join Whatsapp 26