Gold Silver

रीट परीक्षा कल से, इतनी देर पहले बंद हो जाएगा परीक्षा केंद्र का दरवाजा, लाइव रिकॉर्डिंग होगी

रीट परीक्षा कल से, इतनी देर पहले बंद हो जाएगा परीक्षा केंद्र का दरवाजा, लाइव रिकॉर्डिंग होगी

खुलासा न्यूज़। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से शिक्षक भर्ती के लिए रीट परीक्षा का आयोजन 27 और 28 फरवरी को पूरे प्रदेश में किया जाएगा। परीक्षा दो दिन तीन पारियों में आयोजित की जाएगी। जोधपुर में परीक्षा के पहले दिन गुरुवार को दोनों पारियों में 42 हजार 72 अभ्यर्थी परीक्षा देने आएंगे। शुक्रवार को केवल एक पारी रहेगी। इसमें 22 हजार 927 परीक्षा देंगे।

रीट परीक्षा के पहले दिन 27 फरवरी को पहली पारी सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे के मध्य होगी। इसमें लेवल फर्स्ट के अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
बुधवार को शिवरात्रि का अवकाश होने के बावजूद सभी अधिकारियों को परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं।

केवल ओएमआर कॉपी मिलेगी
परीक्षार्थियों को परीक्षा समाप्त होने के बाद प्रश्न पत्र अपने साथ ले जाने की अनुमति नहीं होगी। प्रश्न पत्र वीक्षक को जमा करना होगा। केवल ओएमआर सीट की कार्बन कॉपी अपने साथ ले जा सकेंगे।
10 मिनट अतिरिक्त मिलेंगे

परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र का दरवाजा बंद कर दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को ओएमआर शीट भरने के लिए 10 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे।

Join Whatsapp 26