
सांडो की लड़ाई में ड्राइवर की गई जान, सीसीटीवी में हुई घटना कैद







सांडो की लड़ाई में ड्राइवर की गई जान, सीसीटीवी में हुई घटना कैद
खुलासा न्यूज़। श्रीगंगानगर में आवारा सांडों की लड़ाई के दौरान चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। झगड़ते हुए सांडों ने व्यक्ति को टक्कर मारी। मामला सादुलशहर बस स्टैंड के पास शुक्रवार दोपहर का है। जिसका वीडियो अब सामने आया है। जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 17 निवासी श्योकरण (55) पुत्र गोवर्धन दास अपनी गर्भवती पुत्रवधू को सादुलशहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद अस्पताल से भगत सिंह चौक की ओर फल और सब्जी लेने जा जा रहा था। रास्ते में मुथूट फाइनेंस के पास दो सांड लड़ते हुए आए और श्योकरण को चपेट में ले लिया। जानकारी के अनुसार सांडों ने श्योकरण को जोरदार टक्कर मारी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत उठाकर अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे श्रीगंगानगर रेफर कर दिया। श्रीगंगानगर पहुंचने के बाद श्योकरण की इलाज के दौरान मौत हो गई। श्योकरण ट्रैक्टर ड्राइवर था। हादसे के बाद लोगों में आक्रोश है। लोगों ने प्रशासन से निराश्रित पशुओं से निजात दिलाने की मांग की है, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।


