
बीकानेर: एसबीआई बैंक के साथ धोखाधड़ी, 28 लोगों पर मुकदमा दर्ज






बीकानेर: एसबीआई बैंक के साथ धोखाधड़ी, 28 लोगों पर मुकदमा दर्ज
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। एसबीआई बैंक के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें जेएनवीसी थाना क्षेत्र में शाखा प्रबंधक सैयद जावेद ने 28 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। यह घटना 9 अगस्त 2021 से 13 मार्च 2024 के बीच की बताई जा रही है। परिवादी के अनुसार आरोपियों ने गोल्ड लोन में गड़बड़ी करते हुए सोने की मात्रा और शुद्धता का गलत आंकलन कर बैंक को धोखा दिया। आरोपियों में अनिल, पुष्प, चेतन, सीमा, पुखराज, सीता, महादेव, अभिषेक, चन्द्रकला, धन्नेसिंह, कन्हैयालाल, रानारमा, सुनील, गरिमा, पूजा, खिंवराज, आकाश, शीला, साहिल, किरण, आशा, जगदीश, विशाल, ओमप्रकाश, मनोहर, अविनाश, संजय और संतोष शामिल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


