Gold Silver

आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी का वार्षिक उत्सव आयोजित

आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी का वार्षिक उत्सव आयोजित

बीकानेर। आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी के वार्षिक उत्सव इंस्पायर 2025 के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सबसे पहले लघु फिल्म निर्माण प्रतियोगिता निर्देशन का आयोजन हुआ। जिसके समन्वयक की भूमिका डॉक्टर भारत जाजड़ा और मोहम्मद आसिफ चौहान ने निभाई। इस प्रतियोगिता में तेज प्रकाश और उनकी टीम ने बाजी मारी। तेज प्रकाश के साथ करण छेत्री, हितेश कुमार प्रजापत और राजहंस ने जैसलमेर से 20 किलोमीटर दूर स्थित कुलधरा गांव की कहानी को अपनी लघु फिल्में प्रदर्शित किया।

इस प्रतियोगिता में निर्णय को की भूमिका डॉक्टर अशोक प्रेम और शैलेंद्र सिंह बारहठ ने निभाई। सैंड आर्ट प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को मिट्टी से कलाकृतियां बनाने के लिए प्रेरित किया गया। इस प्रतियोगिता में मीनाक्षी अग्रवाल और खुशबू सारस्वत को विजेता घोषित किया गया। गायन प्रतियोगिता राग रागिनी में छठे सेमेस्टर की छात्रा नैंसी कुमारी को विजेता घोषित किया गया, जबकि अदिति को उपविजेता। फोटोग्राफी प्रतिस्पर्धा शटरबर्ग में अक्षय मेहता को प्रथम, मिद्द्त खान को द्वितीय और खुशबू सारस्वत को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इनके अलावा भी अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन नैतिक बोथरा और यशोधन शर्मा ने किया। विजेताओं को विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट प्रोफेसर डॉक्टर जी एस राठौड़, प्रो प्रेसिडेंट प्रोफेसर राकेश भार्गव, रजिस्ट्रार प्रोफेसर दीपाली गुप्ता, आईक्यूएसी डायरेक्टर प्रोफेसर एस शेखावत तथा डीन एकेडमिक्स प्रोफेसर बजरंग सिंह राठौड़ एवं फैकेल्टी आफ बेसिक एंड अप्लाइड साइंस के दिन प्रोफेसर बीडी शर्मा ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। शाम को विश्व प्रसिद्ध स्टैंड अप कॉमेडियन रजत सूद ने अपने स्टैंड अप एक्ट्स और शायरी के माध्यम से विद्यार्थियों को खूब हंसाया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जीएस राठौर ने कार्यक्रम की सफलता के लिए संकाय सदस्यों और विद्यार्थियों का धन्यवाद दिया।

Join Whatsapp 26