
चोरी के प्रकरण में तीन आरोपी गिरफ्तार, स्कॉर्पियो गाड़ी की जब्त






खुलासा न्यूज, बीकानेर। कालू पुलिस ने चोरी के प्रकरण में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त की स्कॉर्पियो गाड़ी भी जब्त की है। पुलिस के अनुसार मुकदमा नंबर 12 में यह कार्रवाई की है। जिसमें गारबदेसर निवासी सीताराम दास स्वामी, मरफुल भाट व राजुराम नायक को गिरफ्तार किया है। आरोपियों द्वारा प्रयोग की गयी स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमाण्ड पर लिया गया है।


