
श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन, बीकानेर से एक भी नहीं






बीकानेर। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुये लॉकडाउन के समय रेलवे द्वारा देश के विभिन्न भागों में रोजगार सम्बंधी कार्यों के लिये निवास कर रहें प्रवासियों को उनके गृह राज्य में पहुंचाने के लिये विभिन्न स्थानों से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा हैं, जिससे प्रवासी सकुशल अपने गंतव्य के लिये पहुंच सकें। रेलवे द्वारा भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार श्रमिक स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है, जिसमें राज्य सरकारों की डिमांड के आधार पर विभिन्न स्थानों के लिये श्रमिक स्पेशल रेलसेवाओं के संचालन की योजना तैयार की जा रही है।
श्रमिक स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन सीधे एंड टू एंड किया जा रहा है अर्थात प्रारम्भिक स्टेशन से गंतव्य स्टेशन के मध्य कहीं भी ठहराव नहीं दिया जा रहा है तथा इन रेलसेवाओं में केवल उन्हीं यात्रियों को अनुमति प्रदान की जा रही है जिनको राज्य सरकार द्वारा चिन्हित एवं स्क्रीनिंग किया जाता है। यात्रा के दौरान यात्री फेस कवर पहन कर रहें व सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन करें, इसकें बारे में यात्रियों को बताया जाता रहता है। रेलवे द्वारा यात्रियों का पूरा ध्यान रखा जाता है तथा रास्ते में एक समय का भोजन भी उपलब्ध करवाया जा रहा है।
उत्तर पष्चिम मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि रेलवे पर आज दिनांक 10.05.2020 तक 18 श्रमिक स्पेशल रेलसेवाओं को संचालन उत्तर पष्चिम रेलवे के विभिन्न स्थानों से अन्य राज्यों के लिये किया जा चुका है तथा इन ट्रेनों से साढे 20 हजार से अधिक प्रवासियों को उनके गृह राज्यों तक पहुंचाया जा चुका है। इसके अतिरिक्त आने वाले दिनों में भी आवश्यकतानुसार व डिमांड के अनुरूप अन्य राज्यों के लिये भी श्रमिक स्पेशल रेलसेवाओं के संचालन की योजना के लिये रेलवे तैयार है।
उत्तर पष्चिम रेलवे पर अब तक 18 निम्नलिखित श्रमिक स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया गया है, जिनके माध्यम से विभिन्न राज्यों के साढे 20 हजार से अधिक प्रवासियों ने अपने गृह राज्यों के लिये यात्रा की।
1. जयपुर से पटना
2. जयपुर से कटिहार
3. उदयपुर से मुज्जफ्फरपुर
4. उदयपुर से हाजीपुर
5. हिसार से कटिहार
6. हिसार से मुज्जफ्फरपुर
7. नागौर से हटिया
8. अजमेर से धनकुनी
9. आबूरोड से विषाखापट्टनम
10. रेवाडी से सांगौर (2 ट्रेन)
11. भिवानी से पूर्णिया
12. रेवाडी से मुज्जफ्फरपुर
13. हिसार से छत्तरपुर
14. रेवाडी से कटिहार (2 ट्रेन)
15. बाडमेर से बापूधाम मोतिहारी
16. अजमेर से पूर्णिया
इसके साथ ही उत्तर पष्चिम रेलवे पर 4 श्रमिक स्पेशल रेलसेवाएं अन्य राज्यों से आई है, जिनमें 4600 से अधिक बाहर रहने वाले राज्य में आये है, इन रेलसेवाओं का विवरण निम्न प्रकार है-
1. दहानू रोड से जयपुर
2. भिवंडी रोड से जयपुर
3. बैंगलूरू से जयपुर
4. बोलाराम (हैदराबाद) से जोधपुर
इसके अतिरिक्त आने वाले दिनों में भी आवश्यकतानुसार व डिमांड के अनुरूप अन्य राज्यों के लिये भी श्रमिक स्पेशल रेलसेवाओं के संचालन की योजना के लिये रेलवे तैयार है।
मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि रेलवे द्वारा यात्री रेलसेवाओ का संचालन बंद किया गया है, लेकिन मालगाड़ियों, पार्सल स्पेशल व श्रमिक स्पेशल रेलसेवाओ का संचालन नियमित रूप से जारी है। श्रमिक अपने गंतव्य तक जाने के लिए राज्य सरकार से सम्पर्क करें, उनकी अनुशंसा पर श्रमिक स्पेशल रेलसेवाओ का संचालन रेलवे द्वारा किया जा रहा है।


