
शहर के उद्यमी सीए पूनिया कल संभालेंगे पदभार, पूर्व में रह चुके हैं सचिव व उपाध्यक्ष






बीकानेर। शहर के उद्यमी सीए हेतराम पूनिया 25 फरवरी को लगभग 900 सीए सदस्यों 3000 सीए विद्यार्थियों की आईसीएआई बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालेंगे। पूर्व में भी वे आईसीएआई की बीकानेर ब्रांच कायिकाररणी में 2022-23 एवं 2023-24 में सचिव पद पर तथा 2024-25 में उपाध्यक्ष पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। अब वे दोबारा वर्ष 2025-29 कायिकाररणी में चुने गए हैं और इस बार वह 2025-26 में अध्यक्ष पद पर कार्य निर्वहन करेंगे। इस संदर्भ में सीए सदस्यों व विद्यार्थियों व अन्य संबंधित वर्गों में भारी उत्साह का माहौल है।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि वह अपने कार्यकाल में सभी सीए सदस्यों व सीए विद्यार्थियों व अन्य संबंधित वर्गों का पूरा ध्यान रखेंगे व उनके हितों की पूर्ति के लिए दिन-रात एक कर देंगे। उन्होंने कहा मेरे एजेंडे में ब्रांच में अधिका-अधिक कार्यक्रम आयोजित करना ही उद्देश्य नहीं है, अपितु ब्रांच में इंफ्रास्ट्रक्चरल विकास भी बड़े पैमाने पर करवाना है। ब्रांच के ऑडिटोरियम हॉल को आधुनिक सुविधाओं के साथ सुसज्जित कराने के साथ ही ब्रांच में अत्याधुनिक सुविधायुक्त एक लाइब्रेरी भी विकसित की जाएगी। सीए हेतराम पूनिया ने इस अवसर पर सोमवार सुबह 11 बजे कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम में शिववैली स्थित आईसीएआई भवन में सभी सदस्यों, विद्यार्थियों व अन्य वर्गों को आमंत्रित किया है।


