Gold Silver

आधा घंटे तक गजनेर रोड रहा बंद, आम आदमी हुआ परेशान

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे का बीकानेर के दिवसीय दौरे ने शहर की यातायात व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। राज्यपाल के काफिले के निकलने के एक घंटे बाद भी गजनेर रोड पर जाम लगा रहा। दरअसल, समय से पहले ही रास्ता बंद करने से ऐसे हालात बन गए। राज्यपाल जब नाल एयर पोर्ट के लिए रवाना हुए तब रास्ते बंद कर दिए गए। गंगानगर सर्किल से मुरलीधर व्यास कॉलोनी तक दोनों तरफ़ के रास्ते बंद किए गए। ऐसे में भुट्टा चौराहा, पुलिस लाइन चौराहा, पंडित पेट्रोल पंप तिराहा,कोठारी अस्पताल तिराहा, पूगल तिराहा, डूडी पेट्रोल पंप सर्किल, अंत्योदय नगर व जवाहर नगर रोड के साथ ही चूंगी चौकी से करमीसर रोड़ तक रास्ता पूरी तरह बंद हो गया। ऐसे लोग न्यूज पोर्टल व अखबारों के दफ्तारों में कॉल कर स्थिति की जानने लगे कि आखिर बीकानेर में ऐसा क्या हो गया कि यातायात पूरी तरह रोक दिया गया है। काफ़ी देर तक रास्ता बंद रहने के बाद खुलने से अचानक गजनेर रोड पर छोटे बड़े वाहनों की संख्या बढ़ गई। ऐसे में लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़क पर वाहन रेंगते हुए चले। हालांकि यातायात पुलिस के जवान मौके पर थे इसके बाद भी लोगों को परेशान होना पड़ा। आमतौर पर वीआईपी मूमेंट पर कुछ समय पहले ही वाहनों की आवाजाही रोकी उर जाती है लेकिन आज करीब आधा घंटा वाहन खड़े रहें। ऐसे में कोठारी अस्पताल के बाहर वाहनों की क़तार लग गई। कई बीमार मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

Join Whatsapp 26