Gold Silver

बेजूबान प्राणी मछलियों के लिए संकटमोचन बनकर पहुंचे चौधरी व भादाणी

बीकानेर। लॉकडाउन में व्यक्ति अपने और अपने परिवार के लिए खाने पीने की व्यवस्था में लगा हुआ है उसके लिए वह भी मुश्किल होता जा रहा है और दूसरी तरफ बेजूबान पशु, पक्षी इस भयंकर गर्मी में भूख व प्यास से मर रहे है। लेकिन कहते है भगवान ने हर सजीव चीज के लिए किसी ने किसी रुप में उसकी रक्षा करने किसी को भेजा है। ऐसे ही दो दोस्त बैठे थे और उनके मन में विचार आया कि हम सब को समय समय पर खाना पीने मिल रहा है और अपने घरों के आस पास रह रहे पशुओं को भी कुछ ना कुछ मिल रहा है लेकिन जो पानी में रहने वाले जंतु है उनको खाना कहां से प्राप्त होगा इसी सोच के साथ वार्ड 61 के कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी विजय प्रकाश भादाणी व उनके दोस्त प्रिंस फूड प्रोक्टस के संचालक बजरंग चौधरी के व युवा नेता विकास भादाणी नितिन भादाणी  इस भंयकर गर्मी में निकल पड़े शहर के पब्लिक पार्क में बने लीलीपोण्ड पर जहां पर सैकड़ों मछलियां को दाना देने जब मछलियों को दाना डाल रहे थे उस एक दान के लिए सैकड़ों मछलियां पानी के ऊपर उसको लेने आ रही थी उससे ये लगता है कि उनको एकबार जीवन दान मिल गया है।

Join Whatsapp 26