Gold Silver

रेलकार्मिकों को दिये मास्क-गमछे

बीकानेर। प्रदेश में कोरोना सकर्मक रुकने का नाम नहीं ले रहा। वही दूसरी ओर प्रचण्ड गर्मी ने भी अपना रूप दिखाना शुुरु कर दिया। जिससे रेल कर्मचारियों को अपनी कठिन परीक्षा देनी पड़ रही है। इस भीषण गर्मी को देखते हुए व कोरोना के बचाव के लिए नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन ने कोलायत से फलौदी सेक्शन के बीच सभी कर्मचारियों को गमछे, मास्क,सेनेट्रेज,का वितरण किया। ताकि मुस्तेद सभी रेलवे कर्मचारी इस महामारी का सामना कर जनता का सहयोग भी कर सके । मंडल मंत्री अनिल व्यास ने बताया कि मंडल के सभी स्टेशन पर ये सामग्री वितरण की जाएगी। रविन्द्र प्रसाद,सहायक शाखा सचिव, संजय यादव, कोषाध्यक्ष व विद्यानंद यादव डेलीगेट के नेतृत्व में ये कार्य सम्पन किया गया ।

Join Whatsapp 26