Gold Silver

कूटरचित दस्तावेजों से पैतृक जमीन हड़पने का आरोप, नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज

खुलासा न्यूज, बीकानेर। कूटरचित दस्तावेजों से जमीन हड़पने का मामला छत्तरगढ़ पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला कंकरालिया हाल 8 सीएचडी छत्तरगढ़ निवासी नारायण राम ने सुनील रोझ पुत्र मोटाराम रोझ निवासी रोझा तहसील लूनकरनसर सहित नौ लोगों पर जमीन हड़पने को लेकर दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि उसके चाचा अमराराम के नाम एमएफएफआर विस्थापित की पटवार हल्का रोही सहनिवाला खसरा नम्बर 6/2 में 5.82 हेक्टेयर भूमि आवंटित है। अमराराम का 5 अप्रैल 1992 को निधन हो गया। आरोपियों ने किसी अन्य व्यक्ति को अमराराम बनाकर उनके कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उक्त भूमि कप्तान ताड़ा निवासी मेड़ता के नाम करवा दी। तथा कप्तान ताड़ा से उक्त भूमि की रजिस्ट्री सुनील रोझ के नाम करवा दी गई।
परिवादी ने अमराराम के मृत्यु प्रमाण पत्र और वारिसनामा तथा जमीन के मूल दस्तावेज पुलिस थाने में पेश कर सुनील रोझ पुत्र मोटाराम रोझ निवासी रोझा कप्तान ताड़ा निवासी मेड़ता, अमराराम निवासी लूणकरणसर, कपिल चारण निवासी छोटी सड्डू सुजानगढ़, हजारीराम धतरवाल निवासी रेख मेघाणा, श्रवण कुमार जाखड़ स निवासी लूनकरनसर सहित अन्य के खिलाफ अपनी पैतृक भूमि को कूटरचित दस्तावेजों से हथियाने के खिलाफ छत्तरगढ़ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।

Join Whatsapp 26