Gold Silver

बीकानेर में डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में नया आयाम, सिंगल क्लिक पर घर बैठे मिलेगी सुविधा

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर में डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में नया अध्याय जोड़ते हुए डॉ डॉ एल.सी.बैद के हाथों मंत्रा मेडिक नामक एप्लिकेशन को लॉन्च किया गया। मंत्रा मेडिक एप्लिकेशन के राजस्थान हेड गिरिराज छंगाणी ऐप की विशेषताओं के बारे में बताते हुए कहा इस ऐप से स्वास्थ्य संबंधित सारी सेवाएं आपको सिंगल क्लिक पर उपलब्ध रहेगी। अगर आपको इंजेक्शन, केनुला, ड्रिप या अन्य किसी भी सेवा के लिए नर्सिंगकर्मी की आवश्यकता है,तो ऐप पर आप अपनी सर्विस सेलेक्ट कर सकते हैं जो कुछ ही मिनटों में नर्सिंगसेवा आपको घर बैठे ही प्राप्त हो जाएगी। आप मरीज के दैनिक रखरखाव के लिए भी नर्स को लंबे समय के लिए बुक कर सकते है। बच्चों तथा बड़ों दोनों के लिए विभिन्न तरह की थेरेपी की सुविधाएं भी आपको एप्लिकेशन के माध्यम से प्राप्त हो जाएंगी। मंत्रा मेडिक परिवार के सारे स्वास्थ्यकर्मी सालों के अनुभवी और मेडिकल काउंसिल से रजिस्टर्ड है। इतना ही नहीं डाक्टर द्वारा लिखी गई किसी भी प्रकार की जांच के लिए आपको लैब टू लैब भटकने की जरूरत नहीं सिर्फ अपना प्रेस्क्रिप्शन अपलोड करे अनुभवी लैब टेक्नीशियन घर आकर आपका सैंपल लेकर चंद ही मिनटों में ऐप के माध्यम से आपको रिपोर्ट दे देंगे ।
आपातकालीन स्थिति में आप किसी भी मरीज को तुरंत अस्पताल पहुंचाने के लिए एप्लिकेशन के द्वारा आप एम्बुलेंस की सेवा प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा इस ऐप में आप अपना नियमित स्वास्थ्य परीक्षण शेड्यूल कर सकते है। साथ ही x ray और रेडियोलॉजी की जांचों के लिए अपना अपॉइंटमेंट बुक करा सकते है।
गिरिराज ने कहा कि हमारा उद्देश्य हर भारतीय तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाना है। mantra medic ऐप इस दिशा में हमारा एक महत्वपूर्ण कदम है। इस एप्लिकेशन को बनाने में विकास जैन,(कोलकाता) और आनंद कुमार ओझा की अहम भूमिका रही है। ऐप को मोबाइल पर मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है, और उपयोगकर्ताओं को पहली सेवा बुक करने पर आकर्षक छूट भी दी जाएगी।

Join Whatsapp 26