
आईजी के निर्देश पर कार सहित पुलिस ने अफीम तस्कर को दबोचा






आईजी के निर्देश पर कार सहित पुलिस ने अफीम तस्कर को दबोचा
कार सहित पुलिस ने अफीम तस्कर को दबोचा
बीकानेर। बीकानेर लगातार बढ़ रहे नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए बीकानेर पुलिस कारवाही कर रही है इसी को लेकर अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई आईजी ओमप्रकाश पासवान की टीम ने की है। पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए करीब 410 ग्राम अवैध अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने गंगानगर के रहने वाले कमलेश,नितेश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक स्विफ्ट कार भी जब्त की है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कार्रवाई करने वाली टीम में एएसआई देवीलाल सहारण,हैड कांस्टेबल विमलेश बिजारणिया शामिल रहें।


