Gold Silver

सरपंच व उसके साथियों ने मिलकर युवक की कार को टक्कर मार कर, इतना पीटा की पीबीएम जाना पड़ा

सरपंच व उसके साथियों ने मिलकर युवक की कार को टक्कर मार कर, इतना पीटा की पीबीएम जाना पड़ा
बीकानेर। जिले के बज्जू थाना इलाके में सरपंच सहित 15 लोगों ने युवक पर जानलेवा हमला कर घायल किया। मिली जानकारी के अनुसार भवानीसिंह पुत्र गज्जेसिंह निवासी बीकमपुर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि में खेती बाड़ी करता हूं मै सोलर प्लांट बीकोलाई में काम देखता हूं। 22 फरवरी को दोपहर के मेरी काम से मेरे बड़े भाई प्रतापसिंह के साथ सोलर प्लांट से घर बीकामपुर जाने के लिए रवाना हुा था कि बीकामपुर फांटे से पहले नोखा तरफ तो दो सफेद रंग की केंपर गाडिय़ां बहुत तेज गति से मेरे सामने आई और जोरदार टक्कर मारी कार को जिससे ड्राईवर की व्हील क्षतिग्रस्त हो गया। दोनों कैंपरों में लगभग 14-15 व्यक्ति सवार थे जिनमें सरपंच संग्राम सिंह, जोगेन्द्र सिंह पुत्र नखतसिंह एवं जसवंतसिंह सवार थे। इ तीनों के हाथों में पिस्टले व लोहे के पाईप व तलावारें थे। जोगेन्द्र सिंह के हाथ में लोहे की राड से मुझे पर जान से मारने की नियत से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे मेरे को गंभीर चोटे आई मेरे भाई के गाउ़ी की टक्कर लगते हुए बेहोश होकर गिरे पड़े जिनके पीछ पर चोटे आई। बाद में इन लोगों ने मुझे बोलेरो कैंपर में डालने का प्रयास किया एवं सरपंच सग्राम ने धमकी दी कि अगर समझा नहीं जान से मार देगें। सडक़ पर दूसरी गाड़ी आने से यह लोग हथियार लहराते हुए मौके से भाग गये। इससे पहले संग्राम सिंह, जोगेन्द्र सिंह एवं जसंवत सिंह 21 फरवरी को बीकमपुर पन्ना की पुलिय पर मिले थे कहा तुझे आरटीआई बहुत लगानी आती है अब बतायेगें आरटीआई कैसे लगती है। जिंदगी भर रोते रहने एससी एसटी का मामला में फंसा दूंगा। मेरे पास 64000 हजार रुपये थे जो संग्राम सिंह ने छीन कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर धारा 115 (2) 126 (2), 189 (1), 324 (4),(5), 109, 304 के तहत मामला दर्ज का जांच प्रेमसिंह सउनि को दी गई है।

Join Whatsapp 26