
पिंक मॉडल संस्था में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम सृजन – 2025 का हुआ आयोजन





पिंक मॉडल संस्था में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम सृजन – 2025 का हुआ आयोजन
खुलासा न्यूज़। पिंक मॉडल संस्था में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम सृजन – 2025 का आयोजन हुआ । इस कार्यक्रम की शुरूआत सुबह 11:00 बजे से प्रारम्भ हुई । इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संस्था सचिव श्री राजीव व्यास एवं प्राचार्या श्रीमति अतुलिका व्यास ने द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से भारत के विभिन्न राज्यों की संस्कृति का प्रस्तुतीकरण हुआ । कार्यक्रम की शुरूआत छात्राओं द्वारा गणेश एवं सरस्वती वन्दना से की गई । इसके पश्चात प्राइमरी के विद्यार्थियों ने “लकड़ी की काठी” पर आकर्षक प्रस्तुति दी । आज के कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से कक्षा 11 तक के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुतिया दी गई । कक्षा 8 की साध्या एवं ग्रुप ने हरियाणवी नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी एवं कक्षा 6 की छात्राओं निगार एवं ग्रुप ने राजस्थानी नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी । कक्षा 5 के विराज एवं ग्रुप ने शिवाजी महाराज के नाटक की प्रस्तुति जिसे सभी अभिभावकों ने खूब सराहा । आज के कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि छोटे बच्चों में यथार्थ एवं ग्रुप ने माँ की महिमा मंडन करते हुए नृत्य ” तेरी ऊँगली पकड़ के चला” प्रस्तुत किया एवं इस नृत्य के माध्यम से सभी को अपने जीवन में माता – पिता को सदैव सम्मान एवं आदर देने हेतु संदेश दिया जिससे सम्पूर्ण ऑडिटोरियम तालियों से गूँज उठा । इस प्रस्तुति को समस्त उपस्थित जन समूह ने खूब सराहा । इसके अतिरिक्त कक्षा 4 एवं 5 के विद्यार्थी द्वारा सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव लघु नाटिका “मोबाईल थीम” की आकर्षक प्रस्तुति दी गई ।
कार्यक्रम के अन्त में संस्था सचिव श्री राजीव व्यास अपने संदेश में विद्यार्थियों को जीवन में निरंतर प्रगति हेतु उत्साहित किया । उन्होंने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना की । संस्था के सचिव श्री राजीव व्यास जी ने कार्यक्रम में आये सभी विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं विद्यार्थियों को जीवन में उत्तरोतर प्रगति करने हेतु प्रोत्साहित किया।


