
हिन्दुस्तान स्काउट एवं गाइड जिला मुख्यालय पर मनाया विश्व चिंतन दिवस





हिन्दुस्तान स्काउट एवं गाइड जिला मुख्यालय पर मनाया विश्व चिंतन दिवस
बीकानेर। हिन्दुस्तान स्काउट एवं गाइड जिला मुख्यालय पर आज स्काउटिंग के जनक रोबर्ट स्टीफेंसन स्मिथ बेडेन पावेल का जन्म दिवस मनाया गया, जिला ऑर्गेनाइजर स्काउट संदीप मांझू ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनिल बोडा, उपजिला शिक्षा अधिकारी, खेलकूद,बीकानेर, विशिष्ट अतिथि रामेंद्र हर्ष जिला सचिव, बीकानेर, कार्यक्रम की अध्यक्षता साहिल यादव सहायक राज्य संगठन आयुक्त बीकानेर संभाग ने की रोवर रेंजर द्वारा बेडेन पावेल के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए, जिला ऑर्गेनाइजर स्काउट संदीप मांझू ने अतिथियों का स्कार्फ पहनकर स्वागत किया, मुख्य अतिथि अनिल बोडा, उपजिला शिक्षा अधिकारी, खेलकूद,बीकानेर ने इस अवसर कहा की स्काउटिंग एक जीवन जीने की शैली है,सभी बालकों को स्काउटिंग में भाग लेना चाहिए, विशिष्ट अतिथि रामेंद्र हर्ष जिला सचिव, बीकानेर ने अपने सम्बोधन में कहा स्काउटिंग में बालक बालिकाओं का सर्वागीण विकास होता है, कार्यक्रम के अध्यक्ष साहिल यादव सहायक राज्य संगठन आयुक्त बीकानेर संभाग ने रोवर रेंजर द्वारा सेवा, रक्तदान शिविर, नशा मुक्ति अभियान, पॉलिथीन जागरूकता अभियान एवं जनजागरूकता के कार्यक्रम किये जाते है, जिससे आम जन में जागरूकता आती है, रोवर रेंजर को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया, मंच संचालन जिला ट्रेनर जसनप्रीत कौर ने किया, कार्यक्रम के अंत में जिला ऑर्गेनाइजर स्काउट संदीप मांझू ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।


