Gold Silver

लुटेरों ने देर रात 6 मिनट में गाड़ी से बांधकर 29 लाख का एटीएम मशीन उखाड़ कर ले गए वारदात सीसीटीवी में हुई कैद देखें वीडियो

लुटेरों ने देर रात 6 मिनट में गाड़ी से बांधकर 29 लाख का एटीएम मशीन उखाड़ कर ले गए वारदात सीसीटीवी में हुई कैद देखें वीडियो

-गांव कातर छोटी में एसबीआई बैंक में लगे एटीएम से हुई 29 लाख की लूट,
-आधी रात 6 मिनट में एटीएम मशीन उखाड़ कर ले गए स्कॉर्पियो में आए लुटेरे,
-पुलिस जुटी लुटेरों की तलाश में.

चूरू। सुजानगढ़ के नजदीकी गांव कातर छोटी में बीदासर नोखा रोड पर स्थित एसबीआई बैंक के बाहर लगे एटीएम को गुरुवार की रात 5-6 लुटेरे उखाड़कर ले गए। सुजानगढ़ डीएसपी दरजाराम बॉस के अनुसार आसपास के लोगों ने बताया कि रात के समय अचानक एक तेज आवाज आई। लोग घरों से बाहर आए तो लुटेरे एटीएम मशीन तोड़कर जसरासर रोड की तरफ गाड़ी में भागते दिखाई दिए। एटीएम तोड़ने की सूचना मिलते ही सांडवा पुलिस ने मौके पर पहुँचकर घटना की जानकारी ली व सीसीटीवी कैमरे चैक किए। सीसीटीवी में 5-6 लुटेरे मुंह बांधे दिखाई दिए। एसबीआई बैंक के ब्रांच मैनेजर चंद्रवीर सिंह ने एफआईआर में बताया कि गुरुवार को ही एटीएम में तीस लाख रुपए डाले गए थे। जिनमें से करीब 28 लाख 96 हजार 500 लुटेरे ले गए। लुटेरों ने कैमरों की केबल भी काट दी। उन्होंने बताया कि लूट की पूरी जानकारी सिस्टम को चेक करने पर पता चलेगी। एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज के अनुसार रात करीब ढाई बजे 6 मिनट में लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया। डीएसपी दरजाराम ने बताया कि सांडवा एसएचओ करतार सिंह के नेतृत्व में पुलिस की तीन टीमें बीकानेर, नागौर, डीडवाना सहित आसपास के क्षेत्र लुटेरों की तलाश में लगाई गई है।
लोहे का तार बांधकर गाड़ी से खींच कर उखाड़ ले गए एटीएम
सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि बैंक के पास स्थित एटीएम में बुधवार की रात करीब ढाई बजे मुंह पर कपड़ा बांधे एक लुटेरा आता है और एटीएम मशीन के पीछे हाथ डालकर कुछ चेक करता है। इसके बाद उसका दूसरा साथ भी अंदर आता है और वह स्क्रू ड्राइवर की सहायता से मशीन को खोलने की कोशिश करता है। इसी समय उनका तीसरा, चौथा और पांचवां साथी भी अंदर आकर उनकी मदद करते है। काफी मशक्कत के बाद भी वे मशीन को खोल नहीं पाते तो मशीन को लोहे के तार से बांधकर गाड़ी से खींचते हैं। करीब 6 मिनट के बाद वे एटीएम को उखाड़ने में कामयाब हो जाते हैं और एटीएम सहित पैसे लेकर भाग जाते हैं। लुटेरों के एटीएम तोड़ने की स्टाइल से लगता है कि उन्हें तकनीकी रूप से काफी जानकारी थी।

Join Whatsapp 26