
22 वर्षीय युवक कल से लापता है ,मिले तो इन्हें दे सूचना






22 वर्षीय युवक कल से लापता है ,मिले तो इन्हें दे सूचना
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। युवक के लापता हो जाने की जानकारी सामने आयी है। इस सम्बंध में परिजनों ने रिपोर्ट दी है। जिसमें गुमशुदा युवक के पिता उम्मेद सिंह ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसका छोटा बेटा हर्ष सिंह जो कि 22 वर्ष है। कल 20 फरवरी को सुबह हमेशा की तरह अपने काम कोचिंग संस्थान में टैक्सी चलाने के लिए गया लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने बताया कि जब वह नहीं लौटा तो आसपास पता किया तो जानकारी मिली कि हर्ष कोचिंग संस्थान में टैक्सी खड़ी कर दी थी। जिसके बाद रानी बाजार चौराहे तक आया था लेकिन उसके बाद में उसकी कोई खोज खबर नहीं है। परिजनों ने बताया कि उसका फोन भी बंद आ रहा है। युवक ने फोटो में दिखाई दे रही जैकेट पहनी हुई है। जिस किसी को भी इस सम्बंध में कोई जानकारी मिले तो 9680239722 पर अवश्य सूचना देवें।


