
शहर के इस इलाके में पुलिस ने पिस्टल व कारतूस सहित एक जने को दबोचा







शहर के इस इलाके में पुलिस ने पिस्टल व कारतूस सहित एक जने को दबोचा
बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने अवैध हथियार के खिलाफ एक और कार्रवाई की है। यह कार्रवाई एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में डीएसटी व मुक्ताप्रसाद पुलिस थाना टीम द्वारा की गई है। जिसमें अवैध दो पिस्टल व एक कारतूस सहित 25 जेएमडी कावनी निवासी ओम सिंह उर्फ बाबुसिंह पुत्र महावीर सिंह को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से अवैध हथियारों के संबंध में पूछताछ कर रही है। कार्रवाई करने वाली टीम में मुक्ताप्रसाद थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह, एडीएसटी टीम एएसआई रामकरण सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।


