
21 फरवरी राजस्थानी मोट्यार परिषद करेगी कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन। थीम रहेगी “म्हारी जबान रो ताळो खोलो”






21 फरवरी राजस्थानी मोट्यार परिषद करेगी कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन। थीम रहेगी “म्हारी जबान रो ताळो खोलो”।
खुलासा न्यूज़। 21 फरवरी को विश्व मातृभाषा दिवस है, जहां पूरा विश्व अपनी मातृभाषा दिवस मना रहा होगा, वहीं सरकार द्वारा राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता नहीं देने पर राजस्थानी मोट्यार परिषद की टीम बीकानेर में कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन करगी। इस बार अनोखे ढंग से प्रदर्शन किया जाएगा। थीम होगी “म्हारी जबान रो ताळो खोलो”।
राजस्थानी मोट्यार परिषद के डाॅ. हरिराम बिश्नोई ने बताया की राजस्थानी मोट्यार परिषद पिछले 25 सालों से विश्व मातृभाषा दिवस पर लगातार धरना-प्रदर्शन करते आ रहे हैं और जब तक राजस्थानी भाषा को केन्द्र में मान्यता व प्रदेश में राजभाषा का दर्जा नहीं मिलेगा राजस्थानी मोट्यार परिषद चैन से नहीं बैठेगी।
इस धरने में डॉ नमामी शंकर आचार्य, डॉ गौरी शंकर प्रजापत, राजेश चौधरी, रामावतार उपाध्याय, प्रशान्त जैन, एड. हिमांशु टाक, कमल किशोर मारू, एड. राजेश कड़वासरा, शुभकरण उपाध्याय, नखतू चंद , पप्पू सिंह, कैलाश दान, मदन दासूड़ी, कैलाश जनागल, मोहन गेधर ,परमेश्वर गाट, दिलीप सेन, मुकेश रामावत सरजीत सिंह व राजस्थानी कलाकार, छात्र नेता सहित सैकड़ों राजस्थानी भाषा प्रेमी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राजस्थानी मोट्यार परिषद की टीम लगातार मेहनत कर रही है


