Gold Silver

तेज आंधी और बारिश के चलते पवनपुरी में दो विद्युत ट्रांसमिशन टावर कार पर गिरे

बीकानेर: शहर में तेज आंधी और बारिश के चलते पवनपुरी मुख्य मार्ग पर दो विद्युत ट्रांसमिशन टावर गिर गए, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। हादसे में महिला थाना में तैनात पुलिस कर्मी की कार टावर की चपेट में आ गई, हालांकि सौभाग्य से वह सुरक्षित बच गए।इस दुर्घटना के चलते इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के बाद पूरे इलाके की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। फिलहाल बिजली विभाग के अधिकारी तत्काल मरम्मत कार्य शुरू करने की बात कही है। अधिकारी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और जल्द ही बिजली बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Join Whatsapp 26